नई दिल्ली, दिसम्बर 12 -- Party Speakers for New Year at less than Half Price: नया साल आने में अब बस कुछ ही दिन बचे हैं। अगर आप भी 2026 का वेलकम घर पर ही फैमिली के साथ डांस, मस्ती और धमाल के साथ करने का प्लान कर रहे हैं, तो आपके पास एक पावरफुल साउंड वाला स्पीकर होने चाहिए। अगर आप पार्टी स्पीकर खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए है। यहां हम आपको ऐसे स्पीकर्स बता रहे हैं, जो अपनी एमआरपी से आधी से भी कम कीमत में मिल रहे हैं। लिस्ट में हमने केवल पावरफुल साउंड वाले मॉडल्स को ही शामिल किया है। लिस्ट में देखें अपना फेवरेट मॉडल और तुरंत यहीं से ऑर्डर करें. boAt New Launch PartyPal 600 Party Speaker 44,990 एमआरपी वाला यह स्पीकर 62 फीसदी छूट के साथ मात्र 16,999 रुपये में मिल रहा है। बैंक ऑफर का लाभ लेकर इसकी कीमत को कम किया जा सकता है। इ...