मेरठ, दिसम्बर 27 -- सर्द हवाओं के साथ खुशनुमा माहौल में एलएलआरएम मेडिकल कॉलेज के 1975 बैच के डाक्टरों ने 50 वर्ष पहले की यादें ताजा की। चिकित्सकों ने शुक्रवार को गोल्डन जुबली समारोह में 50 वर्ष पूरे होने का जश्न हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। यह महज एक आयोजन नहीं, बल्कि आधा सदी पुरानी दोस्ती और भावनाओं का अनोखा मिलन था। इस समारोह की खासियत रही 101 चिकित्सकों की उपस्थिति। बैच के इतिहास में यह अब तक का सबसे बड़ा पुनर्मिलन बताया गया। संयोजक डॉ. अंबेश कुमार ने बताया पहले के गोल्डन जुबली में अधिकतम 50 के करीब ही डॉक्टर पहुंच पाते थे, लेकिन इस बार 101 चिकित्सकों ने रिकॉर्ड बनाया। 68 वर्ष से अधिक आयु के ये चिकित्सक उत्साह से भरे नजर आए। समारोह में दो मिनट का मौन रख बैच के 16 दिवंगत साथियों को श्रद्धांजलि दी गई। कई चिकित्सक 50 साल बाद पहली बार एक-द...