प्रतापगढ़ - कुंडा, अक्टूबर 27 -- पट्टी, हिन्दुस्तान संवाद। पंद्रह दिन की छुट्टी के बाद मदरसे में लौटे तीन छात्र शनिवार आधीरात भाग निकले। पुलिस ने तीन घंटे बाद उन्हें सदहा जंगल से बरामद कर दिया। बाद में परिजनों को बुलाकर उनके सुपुर्द कर दिया। पट्टी कोतवाली के रायपुर गांव में स्थित अरबिया सिराजुल उलूम मदरसा से शनिवार आधीरात तीन छात्र अचानक लापता हो गए थे। जानकारी होते ही मदरसा संचालक परेशान हो उठे। सूचना पर कोतवाल अभिषेक सिंह मौके पर पहुंचे और खोजबीन करने लगे। करीब तीन घंटे बाद तीनों बच्चों को इलाके के सदहा गांव स्थित जंगल से बरामद कर लिया। छह और आठ साल के दो छात्र सुल्तानपुर चांदा कोईरीपुर के रहने वाले सगे भाई और भदोही जलालपुर का रहने वाला एक छात्र 14 साल का था। बताया गया कि तीनों 15 दिन की छुट्टी पर घर गए थे। शनिवार को तीनों मदरसे में लौटे...