गढ़वा, सितम्बर 22 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। विधायक सत्येंद्रनाथ तिवारी के निर्देश पर शनिवार आधी रात जले हुए ट्रांसफार्मर को बदला गया। विधायक के इस पहल के बाद मोहल्लेवासियों में हर्ष है। शहर से सटे नाहर रोड स्थित विशुनपुर मोहल्लेवासियों ने बताया कि दोपहर दो बजे से मोहल्ला में बिजली आपूर्ति बंद था। उसके बाद मोहल्ले के लोगों ने उसकी सूचना बिजली विभाग को शाम को दी। रात आठ बजे विभागीय कर्मियों ने ट्रांसफार्मर खराब होने की बात कही। उसके बाद मोहल्लावासियों ने इसकी सूचना स्थानीय विधायक को दी। उन्होंने मोहल्ला में तत्काल बिजली आपूर्ति बहाल करने के लिए बिजली विभाग के अधिकारियों और अपने बिजली विभाग विधायक प्रतिनिधि सत्येन्द्र कुमार तिवारी को कहा। विभाग के अधिकारियों और कर्मियों ने आनन-फानन में आधी रात को ही खराब हुए ट्रांसफार्मर के स्थान पर नए ट्रांसफार्म...