मिर्जापुर, अक्टूबर 29 -- मिर्जापुर। नवागत मण्डलायुक्त राजेश प्रकाश ने मंगलवार की देर रात्रि विंध्याचल मंडल के आयुक्त का कार्यभार ग्रहण कर लिया। वे बुधवार को सुबह विंध्याचल पहुंच कर मां विंध्यवासिनी देवी का दर्शन-पूजन कर आयुक्त कार्यालय में बैठकर अधिकारियों से मुलाकात की। कानपुर देहात के मूल निवासी मण्डलायुक्त राजेश प्रकाश वर्ष 2009 बैच के आईएएस अधिकारी है। वे नोएडा विकास प्राधिकरण के सीईओ के अलावा गाजियाबाद, फैजाबाद और फिरोजाबाद आदि जनपदों के प्रमुख पदों पर कार्य कर चुके हैं। विन्ध्याचल मण्डल के आयुक्त पद पर नियुक्ति से पूर्व वे महानिदेशक मत्स्य विभाग के पद पर तैनात थे। मण्डलायुक्त ने प्राथमिकताओं के बारे में बताया कि केन्द्र और प्रदेश सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं को पात्र व्यक्ति तक प्राथमिकता के साथ ससमय पहुंचाया जाएगा। मंडल के दूर-दर...