रामपुर, अक्टूबर 29 -- रामपुर। 2015 बैच के आईएएस अफसर अजय कुमार द्विवेदी ने मंगलवार की रात ट्रेजरी पहुंचकर जिलाधिकारी रामपुर का कार्यभार ग्रहण कर लिया। मालूम हो कि मंगलवार की दोपहर बाद डीएम जोगिंदर सिंह का शासन ने रामपुर से तबादला कर दिया था। उनके स्थान पर श्रावस्ती के डीएम अजय कुमार द्विवेदी को स्थानांतरित किया था। जिस पर अजय कुमार द्विवेदी बीती रात करीब 11:30 बजे ट्रेजरी पहुंचे और जिलाधिकारी रामपुर का कार्यभार ग्रहण किया। उल्लेखनीय है कि श्रावस्ती के जिलाधिकारी रहे अजय कुमार द्विवेदी ने अपने कार्यकाल में अवैध निर्माणों के खिलाफ जमकर कार्रवाई की। अवैध रूप से सरकारी जमीन पर निर्मित 28 मदरसों, दो मस्जिद, पांच मजार व दो ईदगाह सहित कुल 37 ध्वस्तीकरण किए। साथ ही निजी जमीन पर अवैध रूप से संचालित 112 मदरसों को सील करवाया। यही नहीं राजस्व वादों क...