संभल, सितम्बर 5 -- संभल जिले के हयातनगर थाना क्षेत्र के गांव धनेटा सोतीपुरा में शुक्रवार सुबह कोबरा सांप ने किशोरी को सोते समय दो बार डस लिया। अचानक किशोरी की चीख निकलने पर परिजन कमरे की तरफ दौड़े, वहां चारपाई पर कोबरा सांप को देखकर सहम गए। कोबरा को एक युवक से पकड़वाकर डिब्बे में बंद कर किशोरी को साथ लेकर अस्पताल पहुंचे। किशोरी को अस्पताल में प्राथमिक उपचार देने के बाद मेरठ रेफर कर दिया। गांव धनेटा सोतीपुरा निवासी होराम सिंह की 16 वर्षीय बेटी अंजलि घर के कमरे में चारपाई पर सो रही थी। तड़के अचानक एक कोबरा सांप कमरे में घुस आया और चारपाई पर चढ़कर किशोरी की गर्दन पर दो जगह डस लिया। किशोरी की चीख निकलने पर पहुंचे परिजनों ने कमरे में सांप देखा तो हड़कंप मच गया। तुरंत अंजलि को मोहम्मदपुर टांडा के अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार कर ...