हाथरस, जुलाई 8 -- हाथरस। मुरसान क्षेत्र के एक गांव निवासी किशोरी आधी रात को घर से अचानक से गायब हो गई। परिजनों ने उसे काफी तलाशा, लेकिन वह कहीं नहीं मिली। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस किशोरी की तलाश में जुटी है। कोतवाली मुरसान क्षेत्र के गांव निवाासी नाबालिक किशोरी अपने घर से अचानक से रात को करीब 12-01 बजे गायब हो गई। वह किंही अज्ञात व्यक्तियों के साथ घर से चली गई। परिवार के लोगों ने उसे नातेदारी व रिश्तेदार में सभी जगहों पर काफी ताश किया, लेकिन उसका कहीं पर कोई सुराग नहीं लगा। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर अब पुलिस किशोरी की तलाश में जुटी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...