रुडकी, अक्टूबर 2 -- भाजपा कार्यकर्ता की गिरफ्तारी को लेकर भाजपा जिलाध्यक्ष के साथ पार्टी के आला नेता आधी रात के बाद तक लक्सर तहसील में डटे रहे। रात को तारीख बदलने के बाद खानपुर पुलिस द्वारा शांतिभंग में पेश किए गए कार्यकर्त्ता को एसडीएम ने जमानत देकर रिहा कर दिया। इसके बाद भाजपाई वापस लौट गए। पिछले हफ्ते खानपुर विधायक उमेश कुमार को लेकर सोशल मीडिया पर एक महिला की वीडियो वायरल हुई थी। हालांकि हिन्दुस्तान अखबार इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। इसे लेकर विधायक ने लक्सर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया था। इसी मामले में खानपुर पुलिस ने दल्लावाला के भाजपा कार्यकर्ता अमित चौहान को बुधवार को गिरफ्तार कर लिया था। जानकारी मिलने पर बुधवार देर शाम भाजपा के नेताओं ने खानपुर थाने पहुंचकर इसका विरोध किया। उनका कहना था कि जब लक्सर पुलिस जांच कर रही है, तो...