मैनपुरी, जुलाई 8 -- सपा महिला सभा की जिला कार्यकारिणी की मासिक बैठक मंगलवार को जिलाध्यक्ष ज्योति मैसी की अध्यक्षता में आवास विकास स्थित सपा कार्यालय पर आयोजित की गई। बैठक में महिलाओं पर हो रहीं उत्पीड़न जैसी घटनाएं व 2027 के चुनाव को लेकर पदाधिकारियों के साथ चर्चा की गई। जिलाध्यक्ष ज्योति मैसी ने कहा कि शिक्षा विरोधी सरकार तमाम शिक्षा के मंदिरों को बंद कर रही है। ताकि लोग शिक्षित न हो व अनपढ़ रहकर बेरोजगार रहें। वर्तमान सरकार शिक्षा बिल्कुल खत्म करना चाहती है। वर्तमान सरकार में सबसे ज्यादा उत्पीड़न महिलाओं का ही हो रहा है। जगह-जगह महिलाओं पर अत्याचार हो रहा है। उन्होंने आवाहन किया कि आने वाले 2027 के चुनाव में इस महिला विरोधी सरकार को उखाड़ कर फेंकना है। सपा की सरकार बनानी है। महिला सभा ने विद्यालय मर्जर करने के विरोध में राज्यपाल के नाम ...