हाथरस, अगस्त 28 -- आधी-अधूरी तैयारी के बीच मेला श्री दाऊजी महाराज का श्रीगणेश -दाऊजी मंदिर के परिक्रमा मार्ग सहित अन्य मंदिरों पर नहीं कराया गया पेंट -पेंट नहीं होने की वजह से स्थानधारी व पुजारी में आक्रोश। हाथरस, संवाददाता। शहर में 20 दिन तक चलने वाले ऐतिहासिक मेला श्री दाऊजी महाराज का आधी-अधूरी तैयारी के बीच बुधवार से श्रीगणेश हो गया। दाऊजी महाराज मंदिर परिसर में साफ-सफाई और रंगाई-पुताई के नाम पर खानापूर्ति की गई है। कई प्राचीन मंदिर और दाऊजी महाराज मंदिर के परिक्रमा मार्ग पर पेंट नहीं कराए जाने को लेकर भक्तों में गुस्सा देखने को मिल रहा है। भादौं के महीने में शहर के प्राचीन किला पर विराजमान दाऊ बाबा-रेवती मईया का 20 दिवसीय ऐतिहासिक मेले का आयोजन किया जाता है। मेले से पूर्व दाऊजी महाराज मंदिर और मंदिर परिसर में स्थित पुराने प्राचीन मंदि...