लखीमपुरखीरी, अक्टूबर 3 -- समर्थन मूल्य पर धान की खरीद तीन अक्तूबर से शुरू हो रही है। वैसे तो एक अक्तूबर से शुरू होनी थी लेकिन सार्वजनिक अवकाश होने के कारण तीन अक्तूबर से धान की खरीद शुरू होगी। क्रय केंद्रों पर धान की खरीद तीन अक्तूबर से शुरू हो रही है लेकिन क्रय केंद्रों पर अब तक तैयारियां अधूरी हैं। गांवों के क्रय केन्द्र तो अलग मंडियों के क्रय केंद्रों तक में भी बैनर नहीं लगे हैं। हालांकि जिम्मेदारों का कहना है कि जिले में अभी धान की कटाई शुरू नहीं हुई है। जिले में समर्थन मूल्य पर धान की खरीद के लिए 124 क्रय केन्द्र स्वीकृत किए गए हैं। शासन ने धान खरीदने के लिए दो लाख 22 हजार एमटी का लक्ष्य दिया है। यह लक्ष्य पूरा करने के लिए खरीद एजेंसियों खाद्य विभाग, पीसीएफ, यूपीएसएस, पीसीयू, मंडी व एफसीआई को बांट दिया गया है। सभी क्रय केंद्रों पर धा...