एटा, सितम्बर 16 -- ग्राम पंचायतों में कार्यरत सफाई कर्मचारियों ने मंगलवार को विकास भवन पहुंचकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि कई वर्षों से उनको आधिकारिक वेतन वृद्धि का लाभ नहीं दिया जा रहा है। अधिकारी उनकी मांग पर कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं। मंगलवार को विकास भवन पर बड़ी तादात में एकत्रित हुए सफाई कर्मचारियों ने जमकर नारेबाजी की। सफाई कर्मचारियों से शोर से पूरा विकास भवन परिसर गूंजा उठा। इससे अधिकारियों का ध्यान उनके प्रदर्शन की ओर अनायास ही खिचा चला गया। प्रदर्शन करने वाले सफाई कर्मचारियों का कहना है कि कई वर्षों से उन्हें आधिकारिक वेतन वृद्धि का लाभ नहीं दिया जा रहा है। इससे उनको आर्थिक हानि हो रही है। इसके लिए वह लगातार अधिकारियों को ज्ञापन के माध्यम से मांग करते चले आ रहे है। उसके बाद भी उनकी मांग पूरी नहीं हो सकी है। प्रद...