लातेहार, दिसम्बर 28 -- बरवाडीह, प्रतिनिधि। बरवाडीह बाजार में विजय आटा चक्की के सामने पीसीसी सड़क निर्माण ठेकेदार के द्वारा पूरा नहीं करने का आरोप ग्रामीणों ने लगाया है। इस संबंध में बाजार वासियों ने विधायक रामचंद्र सिंह से इसकी शिकायत करते हुए सड़क निर्माण पूरा कराने की मांग की है। ग्रामीण अनूप कुमार, विजय कुमार, पीकू आदि ने बताया कि एक छोर से सड़क निर्माण करते हुए लाया गया, लेकिन जलमीनार टंकी से लगभग 70 फीट सड़क निर्माण करना छोड़ दिया है। विधायक ने अधूरी छोड़ी गई सड़क का निर्माण पूरा कराने का आश्वासन दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...