हाथरस, सितम्बर 19 -- हाथरस। सितंबर का महीना बीतने को है, लेकिन भीषण गर्मी और उमस के तेवर कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं। गुरुवार को भी पूरे दिन सूर्य देव के तेवर काफी ज्यादा उग्र बने रहे। चिलचिलाती धूप और उमस की वजह से हर कोई बेहाल रहा। गर्मी से राहत पाने के लिए लोग तमाम जुगत करते रहे, लेकिन इसके बाद भी कोई राहत नहीं मिली। अधिकतम तापमान 31 डिग्री व न्यूनतम 26 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। आम तौर पर जैसे-जैसे सितंबर का महीना बीत जाता है, वैसे-वैसे मानसून की बारिश की विदाई हो जाती है। मानूसन की विदाई के साथ ही गर्मी के तेवर नर्म पड़ते जाते हैं और धीरे-धीरे सर्दी दस्तक देने लग जाती है। सुबह-शाम तापमान में गिरावट आ जाती है। इससे लोगों को गर्मी से राहत मिलने लगती है। लेकिन आधा से ज्यादा सितंबर का महीना बीत गया हो, लेकिन गर्मी और उमस के तेवर त...