पीलीभीत, जनवरी 11 -- बीसलपुर। संवाददाता दहेज की मांग को लेकर ससुरालियों पर विवाहिता को जान से मारने की नियत से हमला करने का आरोप लगा है। पीड़िता की तहरीर पर आरोपी ससुरालियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। बीसलपुर के मोहल्ला हबीबुल्ला खां जनूबी निवासी नगला पुत्री इनामुल्ला ने कोतवाली में दी तहरीर में कहा है कि उसकी शादी एक वर्ष पूर्व थाना फरीदपुर के गांव रधौली कला निवासी बसीम पुत्र छोटे के साथ हुई थी। आरोप है कि ससुराल के लोग 10 लाख रुपये या फिर प्लाट की मांग करने लगे। मांग पूरी न करने पर उस पर जानलेवा हमला किया। किसी तरह वह जान बचाकर अपने मायके आई। पुलिस ने तहरीर के आधार पर पति बसीम, ससुर छोटे, जेठ फईम, सास आसमा, ननद सुनैहरा व निजामुद्दीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा...