गिरडीह, अगस्त 28 -- गावां, प्रतिनिधि। गावां हाट बाजार में एक बार फिर मोबाइल चोरी की घटना हुई है। बुधवार को हाट बाजार में साग-सब्जी, फल आदि की खरीदारी करने पहुंचे आधा दर्जन लोगों के मोबाइल की चोरी हो गई है। इस दौरान ग्रामीणों ने एक नाबालिग और युवक को रंगे हाथ मोबाइल फोन चोरी करते हुए पकड़कर पुलिस को सौंप दिया। गावां मुस्लिम टोला निवासी नौशाद आलम, हरनी निवासी मो. कयूम, जोड़ासिमर निवासी उमेश राउत, हरला निवासी राकेश यादव समेत आधा लोगों की मोबाइल फोन की चोरी हुई है। नौशाद आलम ने बताया कि वह इंडियन बैंक से कुछ काम कराकर नीचे उतरे और बाजार में फल सब्जी का दाम पूछ रहे थे। इसी बीच मेरे पॉकेट से फोन गायब हो गया। मो. कयूम और उमेश राउत ने बताया कि वह हाट बाजार में फल-सब्जी की खरीदारी कर रहे थे। इसी बीच फोन की चोरी हो गई। बाद में अन्य व्यक्ति का फोन चोर...