कन्नौज, जुलाई 15 -- छिबरामऊ। विशुनगढ़ थाना प्रभारी गौरव कुमार ने बताया कि आपस में झगड़ा कर रहे 15 लोगों को दारोगा रामजीवन वर्मा, दारोगा हरेकृष्ण व महिला कांस्टेबिलों की मदद से गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि थाना क्षेत्र के खबरिया गांव निवासी बलराम पुत्र प्रताप सिंह, ललित पुत्र पंचम सिंह, ग्राम नगला डांडे निवासी उपदेश पुत्र रामस्वरूप, ग्राम खबरिया निवासी मदनलाल पुत्र घासीराम, प्रद्युम्य पुत्र मदनलाल, रजनी पत्नी वीरेंद्र, कोमिल पुत्री वीरेंद्र, शांति पत्नी सज्जन, रामसखी पत्नी मदनलाल व वर्षा पुत्री मदनलाल के अलावा हमीरपुर गांव निवासी रवि पुत्र बदन सिंह, रामू पुत्र तारा सिंह, ऊषा देवी पत्नी दयाराम, महावीर पुत्र श्याम सिंह व संदीप पुत्र कमलेश को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ सुसंगत धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर न्यायालय पेश किया गया।

हिंदी हिन...