लखनऊ, मई 29 -- लखनऊ, प्रमुख संवाददाता राज्य सरकार ने निराश्रित गोवंश के संरक्षण के लिए प्रदेश के 5 जिलों में 6 नवीन गो संरक्षण केन्द्रों के निर्माण के लिए 4 करोड़ 80 लाख 72 हजार रुपये स्वीकृत किए हैं। स्वीकृत राशि से बाराबंकी के सनौली, प्रतापगढ़ के ढिंगोसी, चित्रकूट के ऊंचीडीह, मीरजापुर के परसिया शहर एवं देवरी कला तथा रायबरेली के डलमऊ में गो संरक्षण केन्द्रों की स्थापना की जाएगी। प्रत्येक केन्द्र के लिए 80.12 लाख रुपये की धनराशि का प्रावधान किया गया है। इस संबंध में पशुधन विभाग द्वारा शासनादेश जारी कर दिया गया है। जिसमें निदेशक, प्रशासन एवं विकास पशुपालन विभाग को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं। शासनादेश में कहा गया है स्वीकृत की जा रही धनराशि निदेशक, प्रशासन एवं विकास, पशुपालन विभाग द्वारा आहरित कर सीधे संबंधित कार्यदायी संस्था को उ...