लखीसराय, जून 12 -- सूर्यगढ़ा, नि.प्र.। विद्युत आपूर्ति केन्द्र के सहायक विद्युत अभियंता अरविंद कुमार के निर्देश पर कनीय अभियंता नीरज कुमार की अगुवाई में गठित निरीक्षण टीम ने नगर परिषद के काजी टोला में विद्युत चोरी की शिकायत को लेकर छापेमारी की। विद्युत चोरी के आरोप को लेकर आधा दर्जन लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है । इनके खिलाफ जुर्माना भी लगाया गया है। काजी टोला के अजय कुमार, लखन तांती, नंदलाल तांती, गणेश तांती, लक्ष्मी देवी और घुटर यादव के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। थानाध्यक्ष भगवान राम ने पुष्टि की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...