जमुई, मई 29 -- बरहट । निज संवाददाता बरसात के पहले बालू डंप करने की होड़ मची है। इसी होड़ में बाबा ढ़ाबा के निकट आधा किलोमीटर के दायरे में पांच पांच बालू का पहाड़ खड़ा कर दिया गया है। कटौना पंचायत के फुलबरिया गांव के पास नहर स्थित रावत टोला व मुसहरी में मात्र 50 मीटर के दायरे में दो डंप है। इस डंप के दोनों साइड दर्जनों की संख्या में घर है। अंदाजा लगा सकते हैं कि वहां के लोग कैसे रहते होंगे। स्थानीय ग्रामीण बताते हैं कि दिन रात बड़ी बड़ी गाड़ियों के चलने से सोना खाना मुश्किल हो गया है। उन्होंने बताया कि दो चार दिन में यहां बालू का पहाड़ खड़ा हो गया है। उसी तरह सीमा पेट्रोल पंप के पास दोनों साइड बालू का डंप है तो उसके आगे न्यू बाबा ढ़ाबा के पास डंप बनाया गया है। बाबा ढ़ाबा चौक के आगे मुख्य मार्ग नहर के बगल में एक डंप है तो कसरहट जाने वाले रास्ते पर एक ड...