लखीसराय, जून 6 -- सूर्यगढ़ा, नि.प्र.। विभागीय निर्देश के बावजूद नगर परिषद और विभिन्न पंचायतों में आधे अधूरे ढ़ंग से समर कैंप स्कूलों में चल रहा है। कई ग्रामीणों और अभिभावकों ने कई स्कूलों में इसे नहीं चलने की शिकायत की। कुछ शिक्षकों के द्वारा घर पर ही छात्र छात्राओं को बुलाया जाता है। अधिकारियों के द्वारा भी निरीक्षण नहीं किया जाता है। बीइओ कुमारी परिणीता ने कहा कि अच्छा ढ़ंग से समर कैंप चल रहा है और छात्र छात्राओं को इसमें पढ़ाया जाता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...