लखनऊ, अगस्त 24 -- इटौंजा, संवाददाता। आधार से मोबाइल नंबर लिंक कराने गई महिला के अंगूठा लगाने के बाद खाते से रुपये निकल गए। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस जांच कर रही है। उसरना चौराहा निवासिनी सलमा के मुताबिक 21 अगस्त को एक स्थानीय जनसेवा केंद्र पर आधार को मोबाइल से लिंक कराने गई थी। वहां अंगूठा लगवाया गया। उसके बाद उसके बैंक खाते से 9535.40 रुपये निकाल लिए गए। मोबाइल पर मैसेज आने पर सलमा को जानकारी हुई। वह सेवा केंद्र पर पूछने गई तो केंद्र संचालक ने पैसे निकालने से मना कर दिया। इसके बाद पीड़िता ने पुलिस को सूचना दी। ग्रामीणों के मुताबिक इस सेवाकेंद्र पर काम के लिए गए कई लोगों के इससे पूर्व भी पैसे खाते से गायब हो चुके हैं। थाना प्रभारी निरीक्षक मार्कंडेय यादव के मुताबिक तहरीर मिली है। जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति स...