भागलपुर, मई 28 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। भागलपुर समेत आसपास के जिलों (बांका, जमुई, लखीसराय, खगड़िया, मुंगेर, गोड्डा, साहेबगंज आदि) से आने वाले हजारों लोगों के लिए आधार सेवा केंद्र इन दिनों किसी 'परीक्षा केंद्र से कम नहीं। तिलकामांझी चौक के समीप सुर्खीकल मोड़ स्थित गायत्री कॉम्प्लेक्स में मौजूद यूआईडीएआई आधार सेवा केंद्र (यूआईडीएआई एएसके) पर हर दिन दो हजार से अधिक लोगों की भीड़ उमड़ रही है। जबकि इस केंद्र की क्षमता प्रतिदिन केवल 500 ग्राहकों को सेवा देने की है। इस भारी भीड़, चरमराती व्यवस्था और सक्रिय दलालों के कारण आम जनता को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, जिससे उनका समय, पैसा और सब्र तीनों का इम्तहान हो रहा है। अगर प्रशासन ने इसको लेकर जल्द ठोस कदम नहीं उठाया तो केंद्र पर विधि व्यवस्था की स्थिति भी उत्पन्न होने की आशंका बढ़ ...