समस्तीपुर, जुलाई 20 -- आधार कार्ड महत्वपूर्ण दस्तावेज हो गया है। किसी भी जरूरी काम के लिए लोगों को अपना आधार नंबर देना पड़ता है। अब रेल मंत्रालय ने तत्काल टिकट के लिए आईआरसीटीसी अकाउंट को आधार से जोड़ने को कहा है। इसके बिना तत्काल टिकट लेना मुश्किल हो गया है। काउंटर से भी तत्काल टिकट लेने पर आधार जरूरी हो गया है। यही कारण है कि लोग नया आधार कार्ड बनवाने, नई जानकारी के साथ मोबाइल नंबर अपडेट करने और डेमोग्राफिक बदलाव करने के लिए आधार केंद्रों पर जाने लगे हैं। लेकिन आधार कार्ड बनाने व सुधरवाने में घंटों लाइन में लगना पड़ता है। बाेले समस्तीपुर के तहत लोगों ने इसमें सुधार की बात कही। राजू ने कहा कि आधार कार्ड बनवाने या सुधार कराने को लेकर लोग सुबह से ही पोस्ट ऑफिस पहुंचना शुरू कर देते हैं। इसमें माता-पिता के साथ काफी संख्या में स्कूली बच्चे भी...