देहरादून, जनवरी 21 -- देहरादून। भाजपा अनुसूचित मोर्चा के महानगर अध्यक्ष एवं पार्षद विशाल कुमार ने जिला प्रशासन से वार्ड-24 (रायपुर) के अंतर्गत आगामी 18, 19, 20, 29 व 30 जनवरी को लगने वाले आधार नामांकन/अपडेशन शिविरों को बालिका विद्यालय, खुड़बुड़ा में स्थानांतरित करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि वर्तमान स्थल पर बुजुर्गों, महिलाओं व दिव्यांगों को असुविधा होती है। पत्र में बताया गया कि यह समस्या लंबे समय से बनी है और पूर्व में एसएलओ व सुपरवाइजर को भी अवगत कराया जा चुका है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...