महाराजगंज, दिसम्बर 11 -- निचलौल, हिन्दुस्तान संवाद। निचलौल कस्बा निवासी एक एसएसबी जवान की पत्नी के आधार नंबर पर कूटरचित तरीके से कार्ड में अपना फोटो लगाकर चौक क्षेत्र की एक महिला द्वारा ब्लैकमेल किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। इस मामले में कोर्ट के आदेश पर महिला के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। कोर्ट में दिए गए प्रार्थना पत्र में निचलौल कस्बे के हरेडीह मोहल्ला निवासिनी रुकसाना ने बताया है कि उसका पति अनवर झारखंड के रांची में इस समय एसएसबी में तैनात है। उसके पति का फेसबुक के जरिए चौक थानाक्षेत्र की एक महिला से संपर्क हो गया था। उसके बाद वह महिला उसके पति के मोबाइल पर बात करते करते ब्लैकमेल करने लगी और रकम की डिमांड करने लगी। वह कहने लगी कि पैसे नहीं दोगे तो तुम्हारे खिलाफ फर्जी मुकदमा दर्ज करा दूंगी? तुम्हारी नौकरी चली जाएगी। इस...