पिथौरागढ़, सितम्बर 9 -- थल। मेरला क्षेत्र से जिला पंचायत सदस्य विमला देवी के प्रतिनिधि दिनेश आर्या ने मंगलवार को डाक अधीक्षक आरके बिनवाल को ज्ञापन दिया। उन्होंने थल क्षेत्र में आधार कार्ड बनाने को स्टाफ के तैनाती की मांग उठार्इ। मंगलवार को दिनेश ने बताया कि क्षेत्र में आधार कार्ड न बनने से स्थानीय लोगों को आधार कार्ड के कार्य के लिए थल, बेरीनाग व पिथौरागढ़ के चक्कर लगाने पड़ रहे है। बताया कि पुंगराऊघाटी में 24 ग्राम पंचायतें है, जहां तीस हजार से अधिक की आबादी रहती है। क्षेत्र मे आधार सुविधा नहीं मिलने से लोगों को आर्थिक नुकसान भी हो रहा है। दिनेश ने बताया कि पांखू पोस्ट ऑफिस में आधार कार्ड बनाने के उपकरण पहुंच गए है। लेकिन स्टाफ न होने से लोगों को सुविधा नहीं मिल पा रही है। दिनेश ने पोस्ट ऑफिस में जल्द से जल्द स्टाफ तैनात करने की मांग उठाई ...