बस्ती, अगस्त 26 -- बस्ती। जिले के कोतवाली थानाक्षेत्र अर्न्तगत गांधीनगर स्थित प्रधान डाकघर के बाहर सुबह पांच बजे से ही आधार कार्ड बनवाने व संशोधन कराने के लिए लंबी कतार लगी रही। जबकि यह प्रधान डाकघर सुबह 10 बजे खुलता है। इस कतार में काफी संख्या में महिलाएं व बच्चों को काफी परेशानी हो रहा है। यहां पर आए हुए महेश, सुरेश और पंकज के साथ अन्य लोगों ने बताया कि आधारकार्ड बनाने व संशोधन कराने के लिए आई महिलाएं व बच्चों को सबसे अधिक परेशान हो रही है। महिलाएं छोटे-छोटे बच्चों को लेकर सुबह से कतार में खड़ी रहती है। कुछ महिलाओं का कहना है कि वे पिछले कई दिनों से लगातार चक्कर लगा रही है, लेकिन बच्चों का आधार कार्ड या संशोधन अब तक नहीं हो पाया। इस उमसभरी गर्मी व भीड़ में छोटे बच्चों को कतार में खड़ा रखना मुश्किल हो जाता है। उनका आरोप है कि कई बार जिम्...