पटना, नवम्बर 24 -- आधार कार्ड बनवाने में त्रुटि ना हो, इसके लिए नागरिक पंजीकरण प्रणाली यानी सिविल रजिस्ट्रेशन सिस्टम (सीआरएस) लागू किया गया है। इसके तहत सभी बच्चों के जन्म प्रमाण पत्र को सीआरएस में अपलोड किया जाएगा। नगर निगम और यूआईडीआईए की ओर से संयुक्त रूप से बनाये गये इस सीआरएस से बाल आधार कार्ड बनाते वक्त जन्म प्रमाण पत्र से जानकारी ली जाएगी। इससे बच्चे के नाम, माता-पिता का नाम, पता आदि में गलतियां नहीं होंगी। क्योंकि जन्म प्रमाण पत्र में दी गयी जानकारी को ही ऑनलाइन आधार पंजीकरण फॉर्म में अपलोड किया जा सकेगा। इससे त्रुटि होने की आशंका नहीं होगी। बता दें कि आधार कार्ड में सुधार करवाने के लिए हर दिन हजारों लोग आधार सेवा केंद्र पहुंच रहे हैं। यूआईडीआईए की मानें तो जन्म प्रमाण पत्र और आधार कार्ड में एक ही व्यक्ति अलग-अलग जानकारी देते हैं।...