सीवान, जनवरी 8 -- सीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिले में कृषि विभाग की विभिन्न योजनाओं का लाभ पात्र किसानों तक पहुंचाने और जिन किसानों की जमाबंदी हो चुकी है, उनका डिजिटल किसान आईडी बनाने के लिए विशेष अभियान शुरू किया गया है। जिलाधिकारी विवेक रंजन मैत्रैय के निर्देश पर यह अभियान 6 से 9 जनवरी तक चलाया जा रहा है, ताकि कोई भी पात्र किसान पीएम किसान योजना सहित अन्य योजनाओं से वंचित न रहे। दस्तावेजों के मिलान को लेकर आ रही समस्या हालांकि, प्रखंड मुख्यालयों और पंचायत स्तर पर लगाए गए किसान निबंधन शिविरों में किसानों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। सबसे बड़ी समस्या दस्तावेजों के मिलान को लेकर सामने आ रही है। कई किसानों के आधार कार्ड, बैंक खाते और जमाबंदी रिकॉर्ड आपस में मेल नहीं खा रहे हैं, जिससे निबंधन में आपत्तियां लगाई जा रही ...