काशीपुर, जनवरी 20 -- बाजपुर, संवाददाता। आधार कार्ड अपडेट को लेकर ओवरचार्ज करने वाले नगर पालिका के पास स्थित सीएससी को प्रशासनिक टीम ने मंगलवार को छापेमारी की। इस दौरान कई अनियमितताएं मिलने पर तहसीलदार प्रताप सिंह चौहान ने एसडीएम अमृता शर्मा के निर्देश पर सीएससी सेंटर को सील कर दिया। एसडीएम अमृता शर्मा को कई लोगों ने नगर पालिका के समीप स्थित विधि एंटरप्राइजेज सीएससी संचालक पर आधार कार्ड अपडेट करने को ओवर चार्ज लेने की शिकायत की थी। एसडीएम ने निर्देश पर मंगलवार को तहसीलदार प्रताप सिंह चौहान मौके पर भेजा, लेकिन तब तक सीएससी के कर्मचारी मौके से फरार हो गए। इस दौरान कई लोगों ने उनको लिखित बयान भी दर्ज कराए। तहसीलदार ने बताया कि स्टाम्प वेंडर का लाइसेंस तहसील या कोर्ट परिसर के लिए दिया जाता है, लेकिन यहां कैसे चल रहा है इसके बारे में कोई जानकार...