देवघर, सितम्बर 9 -- जसीडीह प्रतिनिधि दक्षिण पूर्व रेलवे के आद्रा मंडल में 8 से 14 सितंबर 2025 तक संयुक्त रोलिंग ब्लॉक रहेगा। इस कारण कई ट्रेनों के परिचालन में बदलाव किया गया है। इस संबंध में आसनसोल मंडल के पीआरओ के हवाले बताया गया है कि ट्रेन नंबर- 68046/68045 आसनसोल-आद्रा-आसनसोल मेमू 12 व 14 सितंबर, ट्रेन नंबर- 68506 टाटा-आसनसोल मेमू 9 सितंबर को रद्द कर दी गई है। वहीं गाड़ी संख्या ट्रेन नंबर- 68060 टाटा-आसनसोल मेमू 9 सितंबर आद्रा से शुरू होगी, ट्रेन नंबर- 68055 आसनसोल-टाटा मेमू आद्रा पर समाप्त होगी। ट्रेन नंबर- 13503/13504 बर्द्धमान-हटिया मेमू 9, 11, 12, 14 सितंबर गोमोह तक सीमित रहेगी। ट्रेन नंबर- 18184 बक्सर-टाटानगर एक्सप्रेस 12 व 14 सितंबर बक्सर से 90 मिनट पहले खुलेगी। रेलवे ने यात्रियों से यात्रा योजना समायोजित करने की अपील की है।

हि...