मेरठ, नवम्बर 6 -- दौराला। सकौती में बुधवार को हिंदू जागरण मंच के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं की एक बैठक आयोजित हुई। बैठक में वक्ताओं ने अपने विचार व्यक्त करते हुए संगठन द्वारा सौंपे गए दायित्व को ईमानदारी से निभाने की बात कही। बैठक में प्रदेश अध्यक्ष ठाकुर सूर्यकांत ने सकौती निवासी समाजसेवी आदेश चौधरी को हिंदू जागरण मंच का प्रदेश महामंत्री के पद पर मनोनीत कर मनोनयन पत्र सौंपा। उनके मनोनीत होने पर पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने शुभकामनाएं दी। मनोनीत प्रदेश महामंत्री ने बताया कि उनका संकल्प लव जिहाद, धर्मांतरण जैसे मामले रोकने का है। उन्होंने सभी माता-पिता से बच्चों का ध्यान रखने की अपील की। सचिन गुप्ता, नरेंद्र कुमार, अंकित कश्यप, टीटू, संजय आदि मौजूद ने मनोनीत प्रदेश महामंत्री को शुभकामना दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस क...