पूर्णिया, अक्टूबर 6 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता।क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकार का आदेश बस संचालकों के लिए कोई मायने नहीं रखता है। इसका अनुपालन करवाने में परिवहन विभाग के अधिकारियों की दिलचस्पी नहीं है। यही कारण है कि बसों में किराया को लेकर मनमानी की शिकायत थमने का नाम नहीं ले रही है। खासकर जिन रूटों में ट्रेन की सुविधा नहीं है, उन रूटों पर इस तरह की शिकायत अधिक बनी हुई है। गौरतलब है कि वर्ष 2021 के नवंबर से आरटीए की ओर से प्रमंडल भर में प्वाइंट टू प्वाइंट बस किराया का निर्धारण किया गया है। निर्धारित किराया को लेकर बसों एवं स्टैंडों में स्पष्ट तालिका लगाने के लिए निर्देश दिए गए हैं। इसका एक खास मकसद यह है कि यात्री तालिका के अनुसार बसों का किराया अदा करेंगे। परन्तु जिले में चल रही किसी भी बसों में इस प्रकार की व्यवस्था नहीं है। जिस ओर ...