बक्सर, जनवरी 7 -- उठाई मांग श्रम संसाधन विभाग ने श्रमिकों को श्रम कार्ड बनाने का दिया था आदेश कार्ड बन जाने के बाद संचालित योजनाओं का लाभ उठा सकेंगे श्रमिक डुमरांव, निज संवाददाता। केन्द्र और राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ लेने के लिए श्रमिकों को श्रम कार्ड बनवाना जरूरी है। इसके लिए जिला, अनुमंडल व प्रखंड स्तर पर शिविर लगाकर कार्ड बनाने का आदेश श्रम संसाधन विभाग की तरफ से मिला हुआ है। शिविर शहरी क्षेत्र में भी लगाना है, लेकिन डुमरांव व विस्तारित क्षेत्रों में शिविर अब तक नहीं लगाया गया। शिविर नहीं लगने से हजारों मजदूर सरकारी योजनाओं से वंचित हैं। फुटपाथी संघ ने इसकी आवाज उठाते हुए डुमरांव में भी शिविर लगाने की मांग किया है। फुटपाथी संघ के अध्यक्ष सह टीवीसी सदस्य मिंटू हाशमी, राजेन्द्र पाल, पवन खरवार, नागेन्द्र पाल व जदयू के प्रख...