लातेहार, दिसम्बर 27 -- बरवाडीह, प्रतिनिधि। बरवाडीह के एमओ राजेश कुमार के आदेश के बाद भी अखरा बगीचा के कार्डधारियों को जविप्र डीलर के द्वारा राशन का वितरण नही किया गया। राशन नही मिलने से कार्डधारी काफी परेशान हैं। दिसम्बर महीने का राशन कार्डधारियों को वितरण करने में विलम्ब किया जा रहा है। मालूम हो कि कई कार्डधारी प्रभारी एमओ से आकर इसकी शिकायत की है। एमओ राजेश कुमार ने बताया कि डीलर के पास पूर्व के लगभग 40 क्विंटल राशन है। दिसम्बर महीने के उस राशन को डीलर को बांटना है, लेकिन डीलर के द्वारा कार्डधारियों को राशन का वितरण नही किया जा रहा है। डीलर को इसे लेकर शो कॉज किया जाएगा। इसके बाद आगे की विभागीय कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...