महाराजगंज, जनवरी 20 -- सोनौली। नगर पंचायत सोनौली के व्यापारियों की समस्याओं को लेकर सोमवार को कोतवाली में बैठक हुई। व्यापारियों ने कहा कि बिना वजह के ई-रिक्शा चालक वाहन लेकर बाजार में प्रवेश कर रहे हैं। इससे हर समय जाम लग रहा है। जाम के चलते कारोबार प्रभावित हो गया है। व्यापारी बबलू सिंह, सुभाष जायसवाल, विजय रौनियार और बैजू यादव ने कहा कि जाम की समस्या से बचने के लिए ई-रिक्शा चालकों को बाजार के अंदर प्रवेश पर रोक लगाना जरूरी है। कोतवाली प्रभारी महेंद्र मिश्रा ने कहा कि ई-रिक्शा सिर्फ बाबा लाज तक ही ले जा सकेंगे। आदेश का उलंघन पर विधिक कार्रवाई की जाएगी। बैठक में नीरज जायसवाल, रामानंद जायसवाल, शंभू जायसवाल, राजकुमार नायक, अनंत जायसवाल और गुरु मद्धेशिया सहित कई व्यापारी शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़...