प्रतापगढ़ - कुंडा, जुलाई 15 -- प्रतापगढ़, संवाददाता। जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग के अध्यक्ष यशवंत कुमार मिश्र ने आदेश का अनुपालन नहीं करने पर अधिशासी अभियंता के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया है। अध्यक्ष ने एसपी को आदेश में कहा है कि पुलिस की मदद से एक्सईएन को गिरफ्तार कर 30 जुलाई को आयोग के समक्ष पेश किया जाए। सदर तहसील के राजगढ़ निवासी वीरेंद्र कुमार मिश्र ने 15 दिसंबर 2018 को आयोग के समक्ष परिवाद दायर किया था। दायर परिवाद में बताया कि उन्होंने बिजली कनेक्शन के लिए विभागीय कार्यालय में 3200 रुपये जमा किया था। बिजली निगम के कर्मचारियों ने उसे 1830 रुपये की रसीद दी और एक सप्ताह में कनेक्शन देने का आश्वासन दिया। जेई से मिलने के बाद भी उसे कनेक्शन नहीं दिया गया। बाद में पता चला कि उसके नाम कनेक्शन किया जा चुका है और बिल भी जारी हुआ ह...