हल्द्वानी, सितम्बर 16 -- हल्द्वानी। खेल निदेशालय ने मंगलवार को स्पोर्ट्स स्टेडियम हल्द्वानी में विशेष मैराथन वुशु और मार्शल आर्ट वुशु प्रतियोगिताओं का आयोजन किया। प्रभारी जिला क्रीड़ाधिकारी वरुण बेलवाल के नेतृत्व में आयोजित प्रतियोगिता में पुरुष वर्ग में आदेश को प्रथम, रितिक को द्वितीय और संदीप को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। वहीं महिला वर्ग में जावित्री प्रथम, नेहा द्वितीय और तानिया तृतीय रहीं। जूनियर बॉयज वर्ग में गौरव, गर्वित, रक्षित और कमलेश, सीनियर बॉयज में नितिन, ऋतिक, जीत व योगराज, महिला जूनियर में हिमानी, भूमि, नंदिनी और तनुजा व सब जूनियर महिला में पीहू, गार्गी, नैना तिवारी और पावनी को आकर्षक पुरस्कारों से सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि उप निदेशक खेल (सेनि) सुरेश चन्द्र पांडे ने पुरस्कार बांटे। सतीश कुमार, महेश, किशोर पाल, त्रिलोक जीन...