पलामू, अगस्त 26 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। जनजातीय विकास और परिवर्तन के लिए व्यक्तियों और संस्थानों को सशक्त बनाने के उद्देश्य से सोमवार को समाहरणालय सभागार में कार्यशाला का आयोजन किया गया। उपायुक्त समीरा एस,उप विकास आयुक्त जावेद हुसैन समेत अन्य संयुक्त रूप से कार्यशाला का उदघाटन किया। उपायुक्त ने कहा कि आदिवासियों को मुख्य धारा में लाने व उन्हें सभी योजनाओं से लाभाविंत करने के उद्देश्य से यह देशव्यापी आदि कर्मयोगी अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान में हम सभी स्टेक होल्डर हैं। आदि कर्मयोगी अभियान का उद्देश्य जनजातीय क्षेत्रों में विकास पहल को बढ़ावा देना और शासन को अधिक प्रभावी बनाना है। जिला स्तर पर मास्टर ट्रेनरों 28,29 एवं 30 सितंबर को तीन दिवसीय का प्रशिक्षण आयोजित किया जाएगा,जो प्रखंड स्तर पर ट्रेनर को प्रशिक्षित करेंगे और जनजातीय समुदा...