लातेहार, अगस्त 27 -- लातेहार,संवाददाता। जिला समाहरणालय सभागार में मंगलवार को आदि कर्मयोगी अभियान के सफल क्रियान्वयन एवं भावी रूपरेखा को लेकर उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता की अध्यक्षता में प्रेसवार्ता आयोजित की गई। मौके पर उपायुक्त ने कहा कि यह अभियान ग्रामीण एवं जनजातीय समुदायों की समस्याओं के समाधान, प्रशासनिक पारदर्शिता और जवाबदेही को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्त्वपूर्ण पहल है। उपायुक्त ने बताया कि जनजातीय कार्य मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा संचालित यह योजना जिले के 269 जनजातीय बाहुल्य ग्रामों में लागू की जा रही है। इसका उद्देश्य है प्रशासनिक दक्षता को बढ़ाकर जनजातीय समुदायों के जीवन स्तर में सुधार लाना। योजना के तहत ग्राम स्तर पर आदि सेवा केंद्र की स्थापना की जाएगी, जहां ग्रामीण सीधे अपनी समस्याएं साझा कर सकेंगे। उन्होंने बताया कि 28 से 30...