चक्रधरपुर, सितम्बर 14 -- अनुसूचीत जनजातिय गांव के मूलभूत सुविधाएं पहुंचाना है लक्ष्य सोनुवा, संवाददाता। सोनुवा प्रखंड कार्यालय सभागार में शनिवार को आदि कर्मयोगी अभियान के तहत दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का समापन हुआ। शुक्रवार को शुरु हुए इस प्रशिक्षण शिविर में पंचायत सचिव, आंगनबाड़ी सेविका, सहायिका, एएनएम व जेएसएलपीएस सदस्यों आदि ने भाग लिया। प्रशिक्षण शिविर में प्रशिक्षक प्रखंड कल्याण पदाधिकारी सत्यनारायण मुंडा व बीआरपी हिमांशु शेखर महतो ने चयनित सोनुवा प्रखंड के विभिन्न पंचायतों के अनुसूचीत जनजातिय बहुल 38 गांवों में मूलभूत सुविधाएं पहुंचाने के लिए कार्य करने के लिए रणनीति बनाने व सुविधाएं पहुंचाने की जानकारी देते हुए विभिन्न पहलुओं पर प्रशिक्षण दिया। गांवों में मूलभूत सुविधाएं पहुंचाने के लिए पांच सदस्यीय समिति का गठन किया जाना है। उनके क...