पाकुड़, सितम्बर 21 -- महेशपुर। एक संवाददाता प्रखंड अंतर्गत शहरग्राम पंचायत के पोडरा गांव में शनिवार को बीडीओ डॉ. सिद्धार्थ शंकर यादव ने बीपीआरओ प्रसेनजीत मंडल के साथ आदि कर्मयोगी अभियान के तहत ग्राम सभा की। ग्राम सभा में रिसोर्स मैप तैयार करने का कार्य किया गया। उसके पश्चात उपस्थित ग्रामीणों को आदि कर्मयोगी शपथ दिलाई गई। साथ ही आदि सहयोगी का चयन किया गया। उक्त गांव में जरुरी योजनाओं की सूची तैयार करने का कार्य किया गया। उल्लेखनीय है कि प्रखंड के कुल 92 आदिवासी पहाड़िया बहुल गांवों का चयन आदि कर्मयोगी अभियान के तहत किया गया है। उक्त चयनित गांवों में आवश्यकतानुसार जरुरी सरकारी योजनाओं का लाभ ग्रामीणों को उपलब्ध कराना उद्देश्य है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...