कटिहार, सितम्बर 13 -- प्राणपुर, संवाद सूत्र। मुख्यालय प्रांगण सभा कक्ष भवन में शुक्रवार को आदि कर्मयोगी अभियान के तहत दो दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर किया गया। जिसका मुख्य उद्देश्य आदिवासी बहुल गांवों का विकास जमीनी स्तर पर करना है। प्राणपुर प्रखंड के चार पंचायतों के चयनित चार गांव महादेवपुर, केवटिया, बेलगच्छी एवं खोजाटीहाट गांव के विकास मित्र, टोला सेवक, पंचायत सचिव, आशा, आंगनबाड़ी सेविका एवं वार्ड सदस्य को प्रशिक्षण दिया गया। उक्त प्रशिक्षण के मास्टर ट्रेनर डॉक्टर दत्तात्रेय मजूमदार, राहुल राज, प्रीति कुमारी, अनिमेष आलोक एवं अमन कुमार थे। प्रशिक्षण शिविर में कुल 24 प्रशिक्षणार्थियों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...