गुमला, सितम्बर 21 -- बसिया, प्रतिनिधि। प्रखंड के कोनबीर पंचायत स्थित गुड़ाम गांव में शनिवार को आदि कर्मयोगी केन्द्र का शुभारंभ जनजातीय कार्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव बी प्रसाद ने किया। उद्घाटन समारोह में जिला कल्याण पदाधिकारी आलोक रंजन, बीडीओ सुप्रिया भगत सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।संयुक्त सचिव ने कहा कि आदि कर्मयोगी अभियान का उद्देश्य जनजातीय समुदायों को सशक्त बनाना है। ग्राम स्तर पर उनकी सक्रिय भागीदारी से पारदर्शी, उत्तरदायी और संवेदनशील शासन की स्थापना संभव होगी। उन्होंने गुड़ाम गांव के निवासियों की सामूहिकता और परंपराओं की सराहना करते हुए इसे पूरे क्षेत्र के लिए प्रेरणादायी बताया।उद्घाटन अवसर पर ग्रामीणों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और विकास से जुड़ी भावी योजनाओं पर चर्चा की। उन्होंने आशा जताई कि केन्द्र के माध्यम से गुड़ाम...