चाईबासा, दिसम्बर 17 -- चाईबासा, संवाददाता। आदिवासी हो समाज महासभा की केंद्रीय समिति ने वार्षिक पर्व त्योहारों के साथ-साथ प्रमुख सामाजिक गतिविधियों की तिथियों की घोषणा की। आदिवासी हो समाज का प्रमुख त्योहार मागे पर्व 1 फरवरी को मनाया जाएगा। वहीं, तय कार्यक्रम के मुताबिक महासभा का वार्षिक अधिवेशन 17 एवं 18 जनवरी को आदिवासी कल्याण केंद्र किरीबुरू में आयोजित किया जाएगा। महासभा के केंद्रीय अध्यक्ष मुकेश बिरूवा की अध्यक्षता में केंद्रीय समिति एवं कार्यकारिणी एवं सदस्यों की हरिगुटु स्थित आदिवासी कला एवं संस्कृति भवन में हुई बैठक में इस आशय का निर्णय लिया गया। बैठक में तय हुआ किआदिवासी हो समाज द्वारा मनाया जाने वाला प्रमुख त्योहार मागे पर्व 01 फरवरी को मनाया जाएगा। इसमें मागे पर्व को समाज के धार्मिक दस्तूर एवं रीति रिवाज के अनुसार मनाया जाने एवं ए...