बोकारो, मई 27 -- नावाडीह, प्रतिनिधि। राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग भारत सरकार की सदस्य डा आशा लकड़ा सोमवार को बेरमो अनुमंडल के नावाडीह प्रखंड पहुंची। यहां पेंक-नारायणपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत पेंक के एक गांव पहुंची। बीते 8 मई को यहां आदिवासी महिला से दुष्कर्म करने का प्रयास की घटना घटी थी। कहा कि बहुत ही दुर्भाग्य की बात है कि झारखंड में आदिवासी सरकार है और अपने ही जाति को सुरक्षा देने में यह सरकार पूरी तरह से विफल साबित हो रही है। संथाल परगना से लेकर उत्तरी छोटानागपुर और दक्षिण छोटानागपुर तक के आदिवासी आज सुरक्षित नहीं है। डॉ आशा ने पीड़िता से मिलकर आपबीती को सुना। इसके बाद पीड़िता को आयोग द्वारा मदद व न्याय दिलाने का भरोसा दिया। बातचीत में कहा कि पीड़िता के घर राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग न्याय दिलाने के लिए आया है। न्याय दिलाने के लि...