दुमका, अगस्त 27 -- दुमका, प्रतिनिधि। झारखंड के आदि कर्मयोगी प्रण लेते हैं कि राज्य के आदिवासी समुदाय के समग्र विकास हेतु पूर्ण निष्ठा, प्रतिबद्धता एवं जिम्मेदारी के साथ कार्य करेंगे समाहरणालय सभागार में आदि कर्मयोगी अभियान के अंतर्गत जिला प्रशासन द्वारा आयोजित एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यशाला के दौरान उप विकास आयुक्त अनिकेत सचान ने जिला प्रशासन के वरीय अधिकारियों, कर्मियों को शपथ दिलायी। इससे पूर्व उन्होंने उपस्थित अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि 17 विभागों के अभिशरण से यह अभियान संचालित होगा। इस अभियान के तहत कम्युनिटी लीडर तैयार करना है ताकि ग्रामीण स्तर की समस्याओं को चिन्हित करते हुए उसे दूर किया जा सके। जिला, प्रखंड एवं ग्राम स्तर पर निगरानी टीम का गठन किया जाएगा। सभी विभाग आपस मे समन्वय बनाकर सुदूर ग्रामीण स्तर की समस्याओं को दू...