रांची, जनवरी 14 -- अनगड़ा, प्रतिनिधि। खिजरी विधायक राजेश कच्छप ने बुधवार को मकर संक्रांति के मौके पर अनगड़ा प्रखंड के जमुवारी और सोसो डेगाडेगी में आयोजित मेलों में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। उन्होंने परंपरागत चौड़ल प्रदर्शनी और उत्सव की जीवंतता की सराहना की। इस दौरान पंचायत समिति सदस्य फाल्गुनी शाही मुंडा ने जरूरतमंदों के बीच कंबल का वितरण किया। विधायक ने कहा कि आदिवासी संस्कृति, सरना स्थल और टुसू जैसे पर्व हमारी पहचान हैं, इन्हें संरक्षित रखना हम सबकी जिम्मेदारी है। इसके साथ ही विधायक ने गेतलसूद बुकी में सरना धर्मस्थल की घेराबंदी का शिलान्यास किया। मौके पर सोहन मुंडा, मुखिया कविता देवी, अर्जुन राम, रामपोदो महतो, एतवा भगत, तुलसी पाहन, एतवा उरांव, विधायक प्रतिनिधि श्रवण मुंडा, सरिता देवी, शिवदास गोस्वामी, साकिर अंसारी, छोटेलाल महतो, ...